गुनौर : जिले की ग्राम पंचायत बरहाकला जनपद पंचायत गुनौर अपने पंचायत के गांव की गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में सरपंच कन्यादान योजना के तहत नगद राशि दे कर करेगी सहयोग।नवनिर्वाचित सरपंच उर्मिला जीतेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने यह निर्णय लिया जिसका शुभारंभ दिनांक 17 फरवरी को 2 कन्याओं को 21 - 21 हजार रुपए की नगद राशि देकर किया था वही 7 मई को सरपंच पुत्र अजय सिंह,विजय सिंह एवं समस्त टीम के द्वारा 6वी कन्या को 21 हजार रुपए की नगद राशि देकर आशीर्वाद लिया

इसमें गांव के किसी भी वर्ग या धर्म के परिवार की बेटी की विवाह पर 21000₹ ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दिये जायेगे।साथ ही जो पात्र होगा, उसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ भी दिलवाया जाएगा सरपंच सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह परमार ने बताया कि गांव के किसी भी वर्ग के गरीब की बेटी की शादी होंगी उसे जौ सहयोग होगा हम ग्राम पंचायत से करेंगे, उसका पूरा खर्च ग्राम पंचायत वहन करेगी।ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई बार गरीब भी अपात्र घोषित हो जाते हैं। ग्राम पंचायत का यहां निर्णय सराहनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सभी गरीब परिवारों की चिंता भी कुछ समाप्त होगी।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलवाने का भी रहेगा प्रयास

ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ सभी को नहीं मिल पाता है। पंचायत स्तर पर अपात्र गरीब वर्ग के परिवारों की बेटियों की विवाह के लिए 21000₹ पंचायत द्वारा दिये जायेगे। हमारा यह प्रयास भी रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलवा सकें। दिनांक 6 माई को नया बरहा निवासी रमेश पटेल की बेटी राजकली पटेल के विवाह में घर जा कर सरपंच प्रतिनिधि विजय परमार द्वारा कन्या को 21000₹ की नगद कन्यादान राशि कन्या को प्रदान की गई कर आशीर्वाद लिया